मांगों को लेकर ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने निकाला तिरंगा पदयात्रा, डीएम को सौंपा ज्ञापन
पद यात्रा का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष सिकेंद्र पासवान व जिलाध्यक्ष बजरंग कुमार ने किया
सुपौल. बिहार ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने मंगलवार को मुख्य मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय स्थित डिग्री कॉलेज चौक से समाहरणालय गेट तक तिरंगा पदयात्रा निकाला. पद यात्रा का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष सिकेंद्र पासवान व जिलाध्यक्ष बजरंग कुमार ने किया. पद यात्रा में जिले के सैकड़ों ग्राम रक्षा दल के कर्मी शामिल हुए. पदयात्रा के अंत में जिला पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा गया. जिसमें ग्राम रक्षा दल कर्मियों ने सरकार से मानदेय और वेतनमान की मांग की. जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि लगभग 800 कर्मी, जो 2006 और 2012 से ग्राम प्रहरी के रूप में काम कर रहे हैं, आज तक किसी भी प्रकार के मानदेय से वंचित हैं. उन्होंने बताया कि ये कर्मी थानाध्यक्ष के निर्देशानुसार पंचायत क्षेत्रों में रात्रि प्रहरी, त्योहारों और अन्य कार्यक्रमों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की सहायता करते हैं. कहा कि ग्राम रक्षा दल कर्मियों का कार्य पंचायती राज के पांच अंगों में मूलभूत माना गया है. इसके बावजूद अब तक उन्हें किसी प्रकार की आर्थिक सहायता या वेतनमान नहीं मिला है. उन्होंने सरकार से अपील किया कि इन कर्मियों को उचित मानदेय और वेतन प्रदान किया जाए. तिरंगा पदयात्रा में जीवछ कुमार मंडल, सुभाष पासवान, प्रदीप कुमार, प्रीति कुमारी, सोनी कुमारी सिंह, सुधाकर कुमार, दीपेंद्र कुमार पांडेय, विकास कुमार, महेश कुमार, रमेश मेहता, राम कुमार, देव कुमार, ईश्वर कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्राम रक्षा दल कर्मी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है