profilePicture

सड़क निर्माण में धांधली का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

ठेकेदार ने बहुत कम मात्रा में मिट्टी डालकर पूरी राशि निकाल ली

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 7:15 PM
an image

निर्मली. मरौना प्रखंड क्षेत्र स्थित ललमनियां पंचायत के वार्ड 12 में पंचायती राज विभाग द्वारा षष्टम वित्त आयोग से स्वीकृत 15 लाख रुपये से बनाये जा रहे सड़क में अनियमितता बरते जाने का आरोप लोगों ने लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व इसी सड़क पर 09 लाख रुपये की लागत से मिट्टीकरण का कार्य कराया गया था. लेकिन ठेकेदार ने बहुत कम मात्रा में मिट्टी डालकर पूरी राशि निकाल ली. अब नई योजना में भी घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. मौके पर पहुंचे मुखिया अनिल आनंद ने स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मौजूदा खरंजा को हटाकर पुनः मिट्टीकरण किया जाएगा. उसके बाद खरंजा बिछाकर ढलाई का काम कराया जाएगा. इस मौके पर वार्ड सदस्य रामनारायण राय, प्रभाष कामत, अरुण कामत, लूटन कामत, दिलीप कामत, देवलाल मंडल, हरेराम मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version