लूट में असफल अपराधियों को ग्रामीणों ने लोडेड कट्टा के साथ दबोचा, जमकर की धुनाई, किया पुलिस के हवाले

उपचार के लिए उसे सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 6:59 PM

– पुलिस अभिरक्षा में जख्मी अपराधी का चल रहा इलाज – दो अपराधी मौके से हो गये फरार छातापुर थाना क्षेत्र स्थित रानीपट्टी वितरणी नहर पर राजवाड़ा से उत्तर कुरियर कर्मियों के साथ लूटपाट का प्रयास कर रहे एक अपराधी ग्रामीणों के हत्थे चढ गया. सोमवार की संध्या हुई इस घटना के दौरान दो अपराधी मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गये. चंगुल में आये अपराधी की ग्रामीणों ने तलाशी ली तो उसके कमर से लोडेड हथियार बरामद किया गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले तो उसकी जमकर धुनाई कर दी. फिर डायल 112 की पुलिस के हवाले कर दिया. धक्का मुक्की के बीच पुलिस किसी तरह अपराधी को वाहन में बैठाकर मौके से निकली. उपचार के लिए उसे सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया. कुरियर कर्मी रोहित झा, धीरज मंडल व सुवोध मंडल ने बताया कि वह तीनों कर्मी अलग अलग बाइक से परियाही चौक से बजरंग चौक स्थित कार्यालय आ रहे थे. इस क्रम में सड़क किनारे बाइक लगाकर खड़े हथियार से लैश तीनों अपराधी ने आगे से घेरने का प्रयास किया. किसी तरह बचकर आगे चौक पर रूककर लोगों को घटना से अवगत करा ही रहे थे. इसी दौरान चौक से होकर भाग रहे तीनों अपराधी को ग्रामीण के सहयोग से घेरने का प्रयास किया. जिसमें दो अपराधी मौके से चकमा देकर भाग निकलने में सफल हो गया. थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा में उपचाररत अपराधी ने अपना नाम राकेश कुमार साकिन केवटगामा थाना कुमारखंड जिला मधेपुरा बताया है. उसने मौके से भागे दोनों साथियों का नाम भी बता दिया है. उसके साथ से लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया है. कुरियर कर्मी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version