मेटिरियल चोरी के भय से संवेदक ने सड़क को जेसीबी से उखाड़ रास्ता किया अवरूद्ध, ग्रामीणों ने अधिकारियों से की शिकायत
प्रखंड के घीवहा पंचायत में सुरसर नदी पर 14 करोड़ की लागत से बन रहे पुल सह सड़क निर्माण के संवेदक की दबंगई सामने आई है
छातापुर. प्रखंड के घीवहा पंचायत में सुरसर नदी पर 14 करोड़ की लागत से बन रहे पुल सह सड़क निर्माण के संवेदक की दबंगई सामने आई है. निर्माण कंपनी के आदेश पर शुक्रवार अपराह्न जेसीबी से सरकारी सड़क को काटकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया. महथवा से त्रिवेणीगंज को जोड़ने वाली इस सड़क पर आवागमन बाधित होने से इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है. इधर संवेदक के मुंशी प्रवीण की माने तो कार्य स्थल पर सामग्री चोरी की घटना होने के कारण कंपनी के आदेश पर सड़क को बाधित किया गया है. शनिवार की सुबह दर्जनों ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के साथ कार्य स्थल पर पहुंचे और संवेदक के इस मनमाने रवैये पर विरोध जताया. इस दौरान 112 की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और वस्तुस्थिति का जायजा लिया. स्थल पर घीवहा के पैक्स अध्यक्ष इंद्रानंद पाठक, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि संजीव कुमार यादव, वार्ड सदस्य विजय कुमार, सुशील कुमार, पप्पू पासवान, गुड्डू पासवान, विनोद मंडल, अमरलाल राम, टुनटुन पासवान, गंगा राम आदि ने बताया कि मामले की जानकारी एसडीएम व बीडीओ के अलावे विभाग के अभियंताओं को दी गई है. संवेदक से भी मोबाइल पर बातकर आपत्ति दर्ज कराया गया. बावजूद इसके अभी तक सड़क को दुरुस्त नहीं किया जा सका है. बताया कि महथवा से त्रिवेणीगंज जाने वाली इस सड़क पर इलाके के लोग दशकों से आवागमन कर रहे हैं. घीवहा पंचायत का दो वार्ड 09 एवं 10 नदी के उस पार पूरब दिशा में अवस्थित है. दोनों वार्ड के लोगों का पंचायत मुख्यालय आने या कहीं जाने का मुख्य रास्ता है. बच्चे भी इसी रास्ते से होकर विद्यालय आते-जाते हैं. निर्माणाधीन पुल का एप्रोच भी इसी सड़क से जुड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क को अविलंब दुरुस्त कर आवागमन बहाल कराने तथा सरकारी सड़क को क्षतिग्रस्त करने वाले संवेदक के विरुद्ध समुचित कार्रवाई करने की मांग की है.
कहते हैं कार्यपालक अभियंता
ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता कार्य प्रमंडल त्रिवेणीगंज गिरिजानंद सिंह ने बताया कि सरकारी सड़क को क्षतिग्रस्त करना अपराधिक कृत्य है. यदि साइड पर चोरी हो रही है तो संवेदक अपना इंतजाम करेंगे. बताया कि एसडीओ व जेइ को वे कार्य स्थल पर भेज रहे हैं. क्षतिग्रस्त किये गए सड़क को अविलंब दुरुस्त करवाकर आवागमन बहाल कराया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है