6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन कार्ड से वंचित ग्रामीणों ने डीलर की दुकान का घेराव कर किया हंगामा, राशन मुहैया कराने की मांग

सदर प्रखंड अंतर्गत चैनसिंहपट्टी पंचायत के महुआ गांव यादव टोला के जनवितरण प्रणाली के डीलर देवेंद्र प्रसाद यादव के दुकान के सामने मंगलवार को गांव के ही लगभग 200 से अधिक महिलाओं एवं पुरुषों ने घंटों जमकर हंगामा मचाते हुए राशन मुहैया कराने की मांग की.

सुपौल : सदर प्रखंड अंतर्गत चैनसिंहपट्टी पंचायत के महुआ गांव यादव टोला के जनवितरण प्रणाली के डीलर देवेंद्र प्रसाद यादव के दुकान के सामने मंगलवार को गांव के ही लगभग 200 से अधिक महिलाओं एवं पुरुषों ने घंटों जमकर हंगामा मचाते हुए राशन मुहैया कराने की मांग की. ग्रामीणों का कहना था कि उनके पास राशन कार्ड नहीं है. सरकारी आदेश के आलोक में ग्रामीणों ने नया राशन कार्ड बनाने हेतु जीविका दीदी के पास फॉर्म भरकर जमा किया था. जीविका दीदी ने भरोसा दिलाया था कि दो दिन में राशन कार्ड से वंचित लोगों का नया राशन कार्ड बन जायेगा.

लेकिन फॉर्म भरे एक महीना से अधिक होने के बावजूद अभी तक नया राशनकार्ड नहीं बना है. जिसके चलते लॉकडाउन की अवधि में वंचित गांव के लोग राशन से वंचित हो रहे हैं. ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि जब तक हमलोगों का नया राशन कार्ड बनकर नहीं आता है. तब तक वे लोग डीलर के दुकान का घेराव कर राशन नहीं बंटने देंगे. डीलर ने भी ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुराने राशन कार्ड धारकों के बीच राशन नहीं बांटने का भरोसा दिया. इस संबंध में स्थानीय मुखिया कंचन कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों की बात उचित है. उनके ओर से भी प्रयास किया गया है. दो दिनों के भीतर वंचितों का नया राशन कार्ड बनकर आ जायेगा. मुखिया के आश्वासन पर ग्रामीणों ने डीलर के दुकान का घेराव और प्रदर्शन समाप्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें