Loading election data...

मुखिया प्रतिनिधि की पहल से ग्रामीणों को मिला नई सड़क का लाभ, श्रमदान कर निर्माण में जुटे हैं लोग

180 फीट लंबे व 12 चौड़े सड़क के लिए मुखिया प्रतिनिधि ने स्वयं क्रय की जमीन

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 9:29 PM

– 180 फीट लंबे व 12 चौड़े सड़क के लिए मुखिया प्रतिनिधि ने स्वयं क्रय की जमीन बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीनियां पंचायत के वार्ड नंबर 08 स्थित पासवान टोला में करीब 100 परिवारों को आजादी के बाद से सड़क नसीब नहीं हो रहा था. सड़क नहीं रहने के कारण लोगों को सालों भर आवागमन की समस्या का सामना करना पड़ता था. खासकर के बच्चों को स्कूल जाने-आने, मरीज को अस्पताल तक ले जाने सहित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता था. इस बीच लक्ष्मीनिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मानवता का परिचय देते हुए स्वयं अपने कोष से जमीन खरीदकर सड़क बनवाने का निर्णय लिया. जिसके बाद बुधवार को नारियल फोड़ कर ग्रामीणों के साथ नई सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया. जिसके बाद लोगों में हर्ष का माहौल है. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रौशन कुमार झा ने बताया कि चुनाव के समय ग्रामीणों से सड़क बनाने का वादा किया था. ग्रामीण लगातार सड़क बनाने को लेकर बोलते थे. ग्रामीणों के तरफ से भी हरसंभव आर्थिक एवं सामाजिक सहयोग किया गया. जिसके बाद सड़क के लिए 180 फीट लंबा व 12 फीट चौड़ा जमीन खरीद कर नई सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जिससे लोगों को सड़क के स्थायी समस्या से निदान मिलेगा. उन्होंने बताया उच्च गुणवत्ता के साथ काम कराया जा रहा है. कहा कि सड़क निर्माण में सभी ग्रामीण अपने तरफ से दिन-रात श्रमदान से कर रहे हैं. जिसके कारण सड़क निर्माण कार्य तेजी से संभव हो पाया है. नई सड़क बनने से ग्रामीणों ने खुशी प्रकट की. मौके पर गिरानंद पासवान, सोसिंद्र पासवान, विष्णुदेव पासवान, हरदेव पासवान, रघुनी पासवान, फिरदौस अली, सोनू झा, इस्तिखार, प्रकाश पासवान एवं दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version