भूमि सर्वेक्षण के विरोध में सुखपुर सोल्हनी के ग्रामीणों ने की आम सभा

फरवरी महीने में भी सुखपुर सोल्हनी ग्राम पंचायतवासियों ने भूमि सर्वेक्षण के विरोध में आमसभा की थी

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 6:31 PM

– बंदोबस्त कार्यालय के कर्मचारी पर लगाया दलालों को कार्य में शामिल करने का आरोप सुपौल सदर प्रखंड के सुखपुर माध्यमिक उच्च विद्यालय के प्रांगण में सुखपुर सोल्हनी ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण के विरोध में एक आम सभा आयोजित की गई. इस सभा में सभी ग्रामीणों ने एक स्वर से वर्तमान में हो रहे भूमि सर्वेक्षण का विरोध किया और स्पष्ट किया कि जब तक 1955 के जमींदारी रिटर्न का नकल, 1965-66 के रिविजनल सर्वे का नकल और 1902 से 1960 तक के जमीन निबंधन से संबंधित दस्तावेजों की नकल आम रैयतों को नहीं मिलती, तब तक ग्राम पंचायत में भूमि सर्वेक्षण का कार्य नहीं होने दिया जाएगा. गौरतलब है कि फरवरी महीने में भी सुखपुर सोल्हनी ग्राम पंचायतवासियों ने भूमि सर्वेक्षण के विरोध में आमसभा की थी और जिलाधिकारी से पब्लिक पिटीशन के माध्यम से समस्याओं का समाधान की मांग की थी. इसके अलावा प्रमंडलीय आयुक्त को भी इस संबंध में ई-मेल के जरिए सूचना दी गई थी. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि बंदोबस्त कार्यालय के कर्मचारी अनुमंडलीय स्तर पर कुछ गांवों के दलालों को इस कार्य में शामिल कर रहे हैं. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि सुखपुर का वेचिरागी मौजा पटकोली, जो महज 300 एकड़ का क्षेत्र है, उसका सर्वेक्षण डेढ़ साल पहले पूरा हो जाना चाहिए था. लेकिन अभी भी वहां के 150 से अधिक केस पेंडिंग हैं. आंदोलनकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि वे विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्यक्रम के विरोधी नहीं हैं, बल्कि व्यवस्था के विरोधी हैं. उनका कहना है कि सरकार पहले जमीन के दस्तावेजों की नकल उपलब्ध कराए, फिर सर्वेक्षण कार्य शुरू किया जाए. यह आम सभा समाजसेवी अरुण कुमार झा मुन्ना और रविंद्र कुमार पांडे के संयोजन एवं ध्रुव कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर राजकुमार झा, नवीन कुमार खां, सीताकांत झा, दयाकांत, शक्तिनाथ, विकास यादव, महेश्वर मल्लिक, मुरारी महतो, लीलांबर झा, जितेन्द्र मिश्र, रामेश्वर चंद, गंगेश्वर सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version