Loading election data...

प्रसिद्ध कैलाशपुरी मेला स्थल पर नागपंचमी पूजा की सफलता को लेकर ग्रामीणों की बैठक आयोजित

मेला स्थल पर दुकानदारों को दुकान लगाने एवं मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को पूजा पाठ करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 7:38 PM

कटैया-निर्मली पिपरा थाना क्षेत्र के जोल्हनियां स्थित प्रसिद्ध कैलाशपुरी मेला स्थल पर नागपंचमी पूजा की सफलता को लेकर सोमवार को ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मेला सचिव सुनील कुमार पासवान ने किया. बैठक में आगामी शुक्रवार को होने वाली नागपंचमी पूजा अर्चना को लेकर मंदिर परिसर की साफ-सफाई, मेला स्थल पर दुकानदारों को दुकान लगाने एवं मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को पूजा पाठ करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इस पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में मोजूद मेला समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने पूर्व के बैठक की समीक्षा कर संपुष्टि प्रदान की. साथ ही नागपंचमी पर विधि व्यवस्था को लेकर अपना-अपना सुझाव दिये. बैठक में निर्णय लिया गया कि पक्की सड़क किनारे एक भी दुकानदार दुकान नहीं लगाएंगे. जिससे पूजा अर्चना करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं एवं आम राहगीरों को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. सभी श्रद्धालुओं को चिन्हित जगह पर वाहन लगवाने के लिए वोलेंटियर मौजूद रहेंगे. मंदिर परिसर में प्रवेश और निकास द्वार पर सेवा दल तैनात रहेंगे. मंदिर में भीड़-भाड़ नहीं हो, इसके लिए समिति के लोगों को लगाया जायेगा. बताया गया कि यह स्थल काफी प्रसिद्ध है. यहां नागपंचमी पर विभिन्न जिलों से श्रद्धालु माता बिषहरी को दूध-लावा चढ़ाने आते हैं. इसलिये भीड़ अधिक रहती है. भीड़भाड़ पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष ली जाएगी. सरपंच शिवशंकर मंडल ने बताया नागपंचमी को लेकर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित रूप से आवेदन देकर पुलिस बल तैनात करने की मांग की जायेगी. बैठक में पूर्व मुखिया हेमनारायण मंडल, पूर्व सरपंच ब्रह्मदेव ठाकुर, डीलर सीताराम पासवान, पैक्स अध्यक्ष अरूण प्रसाद, वार्ड सदस्य सदानंद साह, लाल पासवान, रंजीत साह, कुशुमलाल सादा, शम्भू शरण चौधरी, सिताब लाल साह, दिलिप मंडल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version