मद्य निषेध पुलिस को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
मद्य निषेध पुलिस को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
राघोपुर मद्य निषेध थाना राघोपुर की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के देवीपुर पंचायत अंतर्गत कुपहा गांव में छापेमारी के क्रम में एक ग्रामीण के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने मद्य निषेध पुलिस को बंधक बना लिया. इसके बाद राघोपुर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर उक्त मद्य निषेध पुलिस पदाधिकारी को ग्रामीणों से मुक्त करवाया. घटना को लेकर जानकारी देते देवीपुर वार्ड नंबर तीन कुपहा निवासी पंकज कुमार ने बताया कि वह दूध का व्यवसाय करता है. सोमवार की सुबह वह गेंहू पिसाकर अपने घर वापस जा रहा था. इसी दौरान उसने देखा कि उसके पीछे एक स्कार्पियो में सवार कुछ पुलिस उसके घर के बगल से जा रहा था. वह घर पहुंचकर अपने पड़ोसी के घर जाकर दूध का हिसाब करने लगा. इसी क्रम में करीब आधा दर्जन राघोपुर मद्य निषेध थाना की पुलिस उसके पास जाकर उसे अचानक लाठी डंडा से मारने लगा. पीड़ित द्वारा मारने की वजह पूछने पर उक्त पुलिस कर्मी द्वारा कहा गया कि तुम शराब बेचता है. इस बीच उक्त पुलिस कर्मी ने बेहरहमी से मारते मारते उसके पैर, हाथ तथा पीठ में सूजन ला दिया. पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने पुलिस कर्मी से पूछा कि कौन शराब बेचता है तो उक्त पुलिस कर्मी ने कहा कि तुम्हारा नाम शिव है तो उन्होंने उनसे कहा कि उनका नाम शिव नहीं पंकज है. बताया कि उसके बाद सभी पुलिस कर्मी उनलोगों के घर का भी तलाशी लिया. लेकिन कहीं से कुछ बरामद नहीं हुआ. इसी क्रम में पुलिस द्वारा बेहरहमी से की जा रही पिटाई की जानकारी के बाद आस पड़ोस के लोग भी वहां पहुंचने लगे. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सभी पुलिस कर्मी को घेर लिया और वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि सूचना पर राघोपुर मद्य निषेध थाना के थानाध्यक्ष पंकज कुमार और राघोपुर थाना की पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामले का जानकारी लिया. मद्य निषेध थानध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि उनलोगों को सूचना मिली कि उनकी टीम शराब जांच में गई थी. इसी क्रम में टीम द्वारा पकड़ने के दौरान मारपीट किया गया. बताया कि आरोपी सिपाही से पूछताछ किया जा रहा है. सभी बिंदुओं से आरक्षी अधीक्षक को अवगत कराया जाएगा. बताया कि दोषी पाए जाने पर जांच टीम में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है