Loading election data...

व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन

जिला उद्योग महाप्रबंधक मनोज कुमार, जिला समन्वयक अधिकारी नीरज कुमार एवं जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता द्वारा शिविर में आए सभी युवाओं को स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 9:47 PM

सुपौल. जिला नियोजनालय स्थित संयुक्त श्रम भवन में शुक्रवार को जिला उद्योग केंद्र सुपौल की ओर से स्वरोजगार के लिए एक दिवसीय व्यवसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया. जिला उद्योग महाप्रबंधक मनोज कुमार, जिला समन्वयक अधिकारी नीरज कुमार एवं जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता द्वारा शिविर में आए सभी युवाओं को स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन दिया गया. स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, लघु उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनाओं से अवगत कराया गया. इस मार्गदर्शन शिविर में स्वरोजगार के लिए इच्छुक युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इस शिविर को सफल बनाने में यंग प्रोफोशनल अमरेन्द्र कुमार, जिला कौशल प्रबंधक प्रेम कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ रजत शेखर एवं दीपक कुमार, गौरव सागर, सुमित कुमार, भुषन कुमार ठाकुर, दुर्गानन्द कुमार, राजू कुमार झा, दीपक कुमार सिंह, अंजनी कुमार त्रिवेदी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version