पैक्स चुनाव के लिए मतदाता सूची प्रकाशन होते ही सरगर्मी तेज, मतदान को चल रही तैयारी
22 अक्टूबर तक दावा और आपत्ति के बाद इसमें सुधार किया जाएगा
सरायगढ़. पैक्स चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन होते ही पंचायत में चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गई है. सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड में 09 पैक्सों में हो रहे चुनाव के लिए सभी पैक्सों के मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया है. बीडीओ अच्युतानंद ने बताया कि मतदाता सूची प्रकाशन के बाद आपत्ति और दावा का कार्य चल रहा है. 22 अक्टूबर तक दावा और आपत्ति के बाद इसमें सुधार किया जाएगा. 25 अक्टूबर को मतदाता सूची की फाइनल पब्लिकेशन किया जायेगा. 13 नवंबर को संभावित नामांकन होना है. नवंबर के अंतिम और दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक चुनाव की तारीख की ऐलान कर दी जाएगी. बीडीओ ने बताया कि मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद प्रखंड कार्यालय के बाहर चार जगहों पर मतदाता सूची का नोटिस चिपकाया गया है. पैक्स चुनाव को लेकर 30 मतदान केंद्र बनाया गया है. बनैनिया, भपटियाही और चांदपीपर पैक्स को छोड़कर शेष सभी 09 पैक्स में चुनाव होगा. बीडीओ ने बताया कि निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुसार चुनाव करवाया जाएगा. जिसकी सभी तैयारी पूरी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है