पांच प्रखंड के 36 पैक्स का मतदान संपन्न, मतगणना आज

मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह दिख रहा था

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 5:49 PM

सुपौल. पैक्स चुनाव के पांचवें चरण में मंगलवार को जिले के पांच प्रखंड सरायगढ़-भपटियाही, प्रतापगंज, किशनपुर, निर्मली व मरौना में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हुआ. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार की सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाता कतारबद्ध होकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह दिख रहा था. खासकर महिलाएं मतदान के प्रति काफी संवेदनशील दिखी. जानकारी के अनुसार 36 पैक्सों के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के 148 व सदस्य पद के लगभग 400 प्रत्याशियों का भाग्य बैलेट बॉक्स में बंद हो गया. 137 बूथों पर मतदान कराया गया. जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

बीएसएस कॉलेज में कराया जायेगा मतगणना

जिला मुख्यालय स्थित भारत सेवक समाज महाविद्यालय परिसर में बुधवार को मतगणना कराया जायेगा. जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मतगणना हॉल में जाने से पूर्व प्रत्याशियों व एजेंट की जांच की जायेगी. जहां के बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी जायेगी.

जगह-जगह लगाया गया बैरियर

शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना कार्य संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मतगणना स्थल के समीप जगह-जगह बैरियर लगाया गया है. इतना ही नहीं मतगणना कार्य को लेकर रूट में परिवर्तन किया गया है. सभी बैरियर के समीप पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version