पिपरा प्रखंड के 13 पैक्सों में एक को होगा मतदान

30020 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 5:59 PM

30020 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग पिपरा. प्रखंड के 13 पैक्सों में 01 दिसंबर को चुनाव होगा. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. 13 पैक्सों में अध्यक्ष पद से 41 एवं विभिन्न कोटि सदस्य के लिए 173 प्रत्याशी चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी शिवेश कुमार सिंह ने बताया कि मतदान 01 दिसंबर को सुबह 7:00 से शाम 4:30 बजे तक होगा. वहीं मतगणना 02 दिसंबर को बीएसएस कॉलेज सुपौल में सुबह 8:00 बजे से शुरू किया जाएगा. जहां अध्यक्ष पद के 41 उम्मीदवार और विभिन्न कोटि के सदस्य पद के 173 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजम रहे हैं. वहीं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के 55 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर 49 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 30 हजार 20 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने को लेकर प्रशासन कटिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version