19 अध्यक्ष व 30 कोटिवार सदस्यों के लिए मतदान तीन को

तेकुना पैक्स में अध्यक्ष सहित सभी कोटि के 11 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गये

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 5:37 PM
an image

प्रतापगंज. प्रतापगंज प्रखंड में तीन दिसंबर को पैक्स चुनाव होगा. बीडीओ सह आरओ अमरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सात पैक्स के कुल 111 नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 20 और 90 कोटि वार कार्यकारिणी सदस्य पद के नामांकन शामिल थे.

बताया कि 26 नवंबर को नाम वापसी के दिन सुखानगर अध्यक्ष पद के 01 अभ्यर्थी सहित गोविंदपुर के 02 और चिलौनी दक्षिण के 01 सदस्य पद के कुल चार अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र वापस लिया गया. भवानीपुर दक्षिण पैक्स में 03 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द किया गया. सूरजापुर में 10, श्रीपुर में 02, सुखानगर में 11, गोविंदपुर में 08, भवानीपुर दक्षिण में 07 तथा चिलौनी दक्षिण पैक्स में 03 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. जबकि तेकुना पैक्स में अध्यक्ष सहित सभी कोटि के 11 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गये.

प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित

आरओ ने बताया कि पैक्स चुनाव के अंतिम चरण में 03 दिसंबर को कुल 19 अध्यक्ष और 30 कोटि वार सदस्य पद के लिए चुनाव होना है. जिसमें सूरजापुर में 02, श्रीपुर में 03, सुखानगर में 03, गोविंदपुर में 05, भवानीपुर दक्षिण में 02 और चिलौनी दक्षिण में 04 अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए श्रीपुर में 16, गोविंदपुर एससी कोटे में 03, भवानीपुर दक्षिण में 05 और चिलौनी दक्षिण में 06 प्रत्याशियों के बीच चुनाव संपन्न कराया जायेगा. नामांकन वापसी के साथ ही चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशियों को प्रपत्र ई 8 भरकर चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया गया.

सुखानगर में सास-बहू आमने-सामने

बताया कि चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी छह पैक्स क्षेत्र में 17 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. नाम वापसी के बाद सुखानगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए सास-बहू के आमने-सामने आने से मुकाबला रोचक होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. सभी प्रत्याशी चुनाव चिन्ह पाते ही अपने-अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं के घर-घर जाकर अपनी जीत के लिए आशीर्वाद लेना प्रारंभ कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version