21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 30 मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग , 61.76 प्रतिशत हुआ मतदान

सुबह में ठंड रहने के कारण मतदान का प्रतिशत धीमा रहा

सरायगढ़. सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के 09 पैक्सों में 30 मतदान केंद्रों पर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हुआ. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अच्युतानंद ने बताया कि 09 पैक्सों के 30 मतदान केंद्रों पर सुबह 07 बजे से ही मतदान का कार्य प्रारंभ कर दिया गया. सुबह में ठंड रहने के कारण मतदान का प्रतिशत धीमा रहा. लेकिन धूप निकलने के बाद मतदाताओं ने पैक्स चुनाव में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया. पैक्स चुनाव में महिला मतदाताओं ने भी जमकर वोटिंग किया. मतदान समाप्ति तक 61.76 प्रतिशत मतदान हुआ. पैक्स चुनाव को लेकर 11 अति संवेदनशील मतदान केंद्र और 11 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुबह 07 से ही मतदान के समाप्ति तक बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार, भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के अलावे गश्ती दल मतदान केंद्रों का जायजा लेते देखे गये. पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर एक भी मतदान केंद्र नहीं होने के कारण और मतदान केंद्रों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर असामाजिक तत्वों के मंसूबे पर पानी फिर गया. 09 पैक्स में अध्यक्ष पद के 23 उम्मीदवार और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के विभिन्न कोटि से 74 उम्मीदवारों के भाग का फैसला मतपेटी में बंद हो गया है. वहीं विभिन्न कोटि के 53 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें