14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतापगंज प्रखंड के 09 पैक्सों में 03 दिसंबर को होगा मतदान

चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 19 से 21 नवंबर तक चलेगी.

– शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने को लेकर 09 कोषांगों का हुआ गठन प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव आगामी 03 दिसंबर को होना है. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. बीडीओ सह आरओ अमरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पैक्स चुनाव को व्यवस्थित और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए 09 कोषांगों का गठन कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रखंड के कुल 09 पैक्स में 07 पैक्स का चुनाव 03 दिसंबर को होना है. भवानीपुर उत्तर और चिलौनी उत्तर पंचायत के पैक्स का चुनाव वर्ष 2021 में होने से नहीं कराया जा रहा है. बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 11 हजार 936 मतदाता हैं. जो 03 दिसंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 19 से 21 नवंबर तक चलेगी. संवीक्षा का काम 22 व 23 नवंबर को होगा. 26 नवंबर को अभ्यर्थी अपना नामांकन पत्र वापस ले सकेगें. साथ ही 26 नवंबर को ही चुनाव मैदान में डटे अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जायेगा. बीसीओ सीतेश कुमार झा ने बताया कि नामांकन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए एक हजार तथा आरक्षित और महिला अभ्यर्थियों के लिए पांच सौ रुपये निर्धारित है. बताया कि प्रखंड क्षेत्र में श्रीपुर पंचायत में 4, सुरजापुर में 3, गोविंदपुर में 2, भवानीपुर दक्षिण में 2, सुखानगर में 3, तेकुना में 2 और चिलौनी दक्षिण पंचायत में 3 कुल 19 मतदान केंद्र बनाया गया है. मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4.30 तक रखा गया है. एनआर कटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मतगणना 4 दिसम्बर को जिला मुख्यालय स्थित बीएसएस कॉलेज प्रांगण में करवायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें