20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट व आर्म्स एक्ट के वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

त्रिवेणीगंज थाना पुलिस ने लूट और आर्म्स एक्ट के वांछित अभियुक्त भूषण कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है

सुपौल. त्रिवेणीगंज थाना पुलिस ने लूट और आर्म्स एक्ट के वांछित अभियुक्त भूषण कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने बताया कि त्रिवेणीगंज थाना के कांड संख्या 237/2021, 25 जुलाई 2021, को आर्म्स एक्ट के तहत फरार अभियुक्त भूषण कुमार, पिता उमेश यादव, निवासी सिकियाही वार्ड संख्या 06, थाना त्रिवेणीगंज, जिला सुपौल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष एवं उनकी टीम द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत की गई है. भूषण कुमार के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी श्री यादव ने बताया कि लूट व आर्म्स एक्ट के वांछित अभियुक्त भूषण पर लगभग आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. बताया कि त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 489/2022, पिपरा थाना कांड संख्या 352/2023, राघोपुर थाना कांड संख्या 68/2024, त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 146/2024, त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 203/2024 दर्ज है. बताया कि भूषण कुमार की गिरफ्तारी से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने में सहायता मिलेगी. अभियुक्त के खिलाफ पहले से दर्ज मामलों के आधार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें