प्रशिक्षण के माध्यम से वार्ड पार्षदों को कराया जा रहा दायित्व का बोध

आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में गुरुवार को बनैनियां, भपटियाही, चांदपीपर व छिटही हनुमान नगर पंचायत के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:49 PM
an image

सरायगढ़. परियोजना निदेशक बिहार राज्य पंचायत संसाधन संस्था पटना द्वारा जिला पंचायतीराज पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के सभी 12 पंचायतों के वार्ड सदस्यों का चरण वार तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड कार्यालय सभागार भवन में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में बीपीआरओ रुकैया ने बताया कि प्रशिक्षण से वार्ड सदस्यों को अपने दायित्व के बारे में जानकारी मिलेगी. आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में गुरुवार को बनैनियां, भपटियाही, चांदपीपर व छिटही हनुमान नगर पंचायत के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया. शुक्रवार को दूसरे दिन ढोली, झिलाडुमरी, लालगंज व लौकहा पंचायत के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया. शनिवार को तीसरे दिन पिपराखुर्द, मुरली, सरायगढ़ व शाहपुर पृथ्वी पट्टी के वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिसकी निगरानी जिला से बीपीएम रुपेश कुमार सिंह के द्वारा किया जा रहा है. प्रशिक्षण के माध्यम से पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों को वार्ड सभा, ग्राम सभा, वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन, बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006, स्थायी समिति, निगरानी समिति, जीपीडीपी, पंचायत के जनप्रतिनिधियों का अधिकार, कर्तव्य की भूमिका, निरीक्षण क्रियाकलाप की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षक के रूप में कार्यपालक सहायक रोहन कुमार, पंचायत सचिव जय कुमार यादव, नरेश कुमार, कार्यपालक सहायक किशोर कुमार द्वारा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version