अधिकार में की जा रही कटौती, विरोध में सामूहिक रूप से वार्ड सदस्यों ने दिया इस्तीफा

वार्ड सदस्यों ने मांग पत्र में कहा है कि वार्ड सदस्यों के अधिकार में कटौती की जा रही है

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 9:42 PM

किशनपुर. बिहार प्रदेश पंचायत वार्ड सदस्य संघ के आह्वान पर शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी वार्ड सदस्य सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री के नाम प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपा. इसके बाद सभी वार्ड सदस्य प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरुद्ध नारेबाजी की. वार्ड सदस्यों ने मांग पत्र में कहा है कि वार्ड सदस्यों के अधिकार में कटौती की जा रही है. इसलिए प्रखंड के सभी वार्ड सदस्य सामूहिक रूप से इस्तीफा दे रहे हैं. वार्ड सदस्यों ने कहा कि सरकार द्वारा वार्ड सदस्यों की लंबित मांग आज तक पूरा नहीं किया गया. सरकार वार्ड सदस्यों के पूर्ण अधिकार को भी खत्म कर रहा है. जिस कारण वार्डों में समुचित विकास नहीं हो पा रहा है. मुखिया द्वारा मनमानी ढंग से किसी खास वार्ड में पूरे पंचायत की राशि खर्च कर दी जाती है. इसलिए हर वार्ड के लिए अलग-अलग काम से कम से कम 25 लाख की राशि आवंटित किया जाय. कहा कि सरकार वार्ड सदस्यों के साथ भेदभाव एवं सौतेला व्यवहार कर रही है. मौके पर बीपीआरओ बीबी रूकैया ने कहा कि वार्ड सदस्यों द्वारा सौंपा गया मांग पत्र जिला को भेज दिया जायेगा. इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार यादव, जिला महासचिव अरुण कुमार भारती, कोषाध्यक्ष मुनेश्वर शाह, प्रखंड उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान, धनराज महतो, राम कुमार, सुनील कुमार झा, अनीता देवी, तारावती देवी, अमला देवी, नारायण शर्मा, राम बहादुर मुखिया, रामप्रीत कुमार, अजीत कुमार, संतोष कुमार, गरीब सदा, सीताराम पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version