18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल जमाव की समस्या से जूझ रहे वार्डवासी

जल जमाव की समस्या से जूझ रहे वार्डवासी

टेंडर होने के बाद भी सड़क निर्माण नहीं होने से लोगों में मायूसी,

वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 01 स्थित ललित नारायण अनुमंडलीय अस्पताल के समीप बॉर्डर रोड से पश्चिम की ओर जाने वाली सड़क का निर्माण नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस सड़क निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया भी हो गयी है. जिसके बाद भी सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से लोग जलजमाव में रहने को विवश हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते दिनों लगातार बारिश होने और कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद पूरे मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है और नगर पंचायत प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. लोगों को घर से निकलना दुभर हो गया है. लोगों का कहना था कि पहले यह पानी बस स्टैंड वाली मान सरोवर झील में चला जाता था. लेकिन जब से मान सरोवर झील के जीर्णोद्धार का कार्य किया गया है, तब एक पुलिया से निकलने वाले पानी के रास्ते को बंद कर दिया गया है. जिस कारण पानी की निकासी रुक गयी है, जिससे जल जमाव की स्थिति बनी हुई है.

इस संबंध में पूछे जाने पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इसके लिए सड़क निर्माण व ढक्कन युक्त नाला निर्माण को लेकर निविदा संख्या 02/2024-25 के तहत 24 लाख 89 हजार 500 की राशि से पुनर्निविदा का कार्य पूरा किया गया है. 15 दिनों के बाद इस स्थल पर सड़क निर्माण और नाला निर्माण का कार्य शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें