शहर में नप लगाया वाटर एटीएम, लोगों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल

डीएम ने कहा कि नगर परिषद द्वारा किया गया यह एक सराहनीय पहल है

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 7:40 PM

– समाहरणालय स्थित वाटर एटीएम का डीएम ने फीता काटकर किया उद्घाटन – शहर में 11 स्थानों पर नगर परिषद द्वारा लगाया गया वाटर एटीएम सुपौल. नगर परिषद के सौजन्य से जिला मुख्यालय में 11 जगहों पर वाटर एटीएम लगाया गया. जहां आम लोगों को मुफ्त में पानी मिलेगा. शनिवार को समाहरणालय में लगाये गये वाटर एटीएम का उद्घाटन जिलाधिकारी कौशल कुमार, एडीएम राशिद कलीम अंसारी, नप के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, कार्यपालक पदाधिकारी देवर्षि रंजन ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. डीएम श्री कुमार ने कहा कि नगर परिषद द्वारा किया गया यह एक सराहनीय पहल है. कहा कि इससे अब लोगों को स्वच्छ पेयजल मिलेगी. बताया कि जिला मुख्यालय में 11 जगहों पर यह वाटर एटीएम लगाया गया है. जिसमें से 09 जगहों पर यह शनिवार से चालू हो गया है. समाहरणालय मुख्य द्वार, रैन बसेरा के समीप, लोहिया नगर चौक, स्टेशन चौक, चकला निर्मली बस स्टैंड के समीप, थाना गेट, हुसैन चौक, महावीर चौक, गजना चौक पर लगाये गये वाटर एटीएम चालू हो गया है. वहीं कोर्ट परिसर, वकालतखाना में इसका जल्द ही उद्घाटन होगा. मौके पर वार्ड पार्षद मनीष कुमार, गगन ठाकुर, गिरीश चंद्र ठाकुर, सुनील सिंह, जमाल उद्दीन, विनय भूषण सिंह, शंकर राम, राजा हुसैन, मो जावेद, हरि सिंह, डॉ शमशाद, राजेश ठाकुर, शिवराम यादव, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version