नाले से निकल रहे पानी से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन
सड़क पर बह रहे नाले का गंदा पानी से आजिज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 07 के लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन के विरुद्ध मंगलवार को प्रदर्शन किया
वीरपुर. सड़क पर बह रहे नाले का गंदा पानी से आजिज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 07 के लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन के विरुद्ध मंगलवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि नाले की सफाई नहीं होने से नाले का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. जिससे पूरे इलाके में गंदगी और बदबू फैल गई है. यदि इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो प्रदर्शन को और तेज करेंगे. बताया कि नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को इस समस्या से अवगत भी कराया गया है. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका है. स्थानीय वार्ड वासी राजा सिद्दीकी ने बताया कि विगत एक वर्ष पूर्व इस वार्ड में नाला निर्माण का कार्य पूरा हो गया. लेकिन आगे नाला के पानी का निकासी के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई. जिस कारण हमलोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. रोशनी परवीन ने बताया कि सड़क पर पानी जमा रहने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में भारी परेशानी हो रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता अनीस अख्तर ने बताया कि हम लोगों को सड़क बदलकर चलने पर मजबूर होना पड़ रहा है. उक्त वार्ड के पार्षद सह पूर्व चेयरमैन तनवीर आलम ने बताया कि नगर पंचायत के सभी वार्डों में कार्य को लेकर और नगर पंचायत के क्रिया कलाप को लेकर लोगों का विरोध हो रहा है. नगर में सफाई के नाम पर एक एनजीओ को रखा गया है. जो 14.60 लाख रुपया महीना नगर पंचायत से सफाई के नाम पर लेती है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी. शिकायत के बाद स्थल का निरीक्षण किया था. इस समस्या का समाधान मात्र नाला का निर्माण करना है. जो अभी फिलहाल संभव नहीं हैं. बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है