फोटो- 09 कैप्सन – नाव से स्कूल जाते शिक्षक प्रतिनिधि, सुपौल नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र में एक बार फिर से बारिश होने के कारण कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. पिछले तीन-चार दिनों से शांत दिखने वाली कोसी सोमवार को फिर एक बार उग्र दिखने लगी. नेपाल में बारिश के बाद बराह क्षेत्र में तेजी से जलस्तर बढ़ने के कारण कोसी बराज पर भी तेजी से जलस्तर बढ़ने लगा है. लगभग पांच दिन पूर्व तीन लाख क्यूसेक से अधिक पानी हो जाने के कारण कोसी तटबंध के अंदर बसे गांवों में पानी फैलने से गांव में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. लेकिन पानी घटने के बाद गांवों में जमा पानी भी धीरे-धीरे घटने लगा. लेकिन सोमवार को अचानक पानी बढ़ने के बाद फिर एक बार लोग भयभीत होने लगे हैं. हालांकि पानी घटने के बाद कई गांवों में कटाव की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. कोसी नदी में पानी बढ़ने के बाद बैरिया, बलवा और घूरण पंचायत के दर्जनों परिवार चारों तरफ पानी से घिर गये थे. आवागमन के लिए सड़कें भी डूब गई हैं. ऐसे में आवागमन के लिए नाव ही एकमात्र सहारा बचा है. वहीं सदर प्रखंड के चकला गांव में बाढ़ का पानी घुस जाने से यहां रह रहे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. चकला गांव में मुख्य सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से एक रास्ता कट चुका है. शाम चार बजे कोसी बराज पर नदी का जलस्तर 01 लाख 67 हजार 695 क्यूसेक व बराह क्षेत्र में 01 लाख 28 हजार क्यूसेक बढ़ते क्रम में दर्ज किया गाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है