कोसी नदी के जलस्तर में कमी होते ही कटाव हुआ तेज

कोसी नदी के जलस्तर में कमी होते ही कटाव हुआ तेज

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 9:24 PM

पूर्वी तटबंध के 16.98 किमी स्पर पर बना है दबाव फोटो -22 कैप्सन – कोसी पूर्वी तटबंध के 16.98 किमी स्पर पर चल रहा बाढ़ संघर्षनात्मक कार्य. प्रतिनिधि, वीरपुर कोसी नदी के जलस्तर में कमी हुई है. शाम छह बजे कोसी नदी का जलस्तर 01 लाख 08 हजार 70 क्यूसेक घटते क्रम में दर्ज किया गया. जल अधिग्रहण बराह क्षेत्र के जलस्तर में भी काफी कमी हुई है. बराह क्षेत्र का जलस्तर 81 हजार 250 क्यूसेक स्थिरावस्था में दर्ज किया गया. वहीं कोसी बराज के मात्र 16 फाटकों को खोला गया है. सिंचाई के लिए पूर्व की भांति कोसी पूर्वी मुख्य नहर और पश्चिमी मुख्य नहर में क्रमशः 5700 और 5000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. कोसी नदी का स्वभाव है कि नदी के घटते जलस्तर के बीच कटाव होता है. पिछले दो दिनों में नदी के जलस्तर में लगभग सवा लाख जलस्तर में कमी हुई है. जिसका असर पूर्वी कोसी तटबंध के 16.98 किमी पर पड़ा है. बढ़ते जलस्तर के समय इस स्पर पर बढ़ते जलस्तर का दबाव बना हुआ था. अब जलस्तर में कमी हुई है तो कटाव तेज हो गया है. जिस कारण यहां बाढ़ संघर्षनात्मक कार्य कराये जा रहे हैं. ताकि स्पर को सुरक्षित किया जा सके. इसके अलावे नदी के दोनों ही तटबंध के स्टर्ड और स्पर अपने सभी अवयवों के साथ सुरक्षित बताये जा रहे है. तटबंध पर सतत निगरानी और चौकसी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version