निर्मली. जल अधिग्रहण क्षेत्र नेपाल व सीमावर्ती क्षेत्र में झमाझम बारिश के कारण कोसी, तिलयुगा, खड़ग व बिहुल नदी में जलस्तर बढ़ गया है. नेपाल में रुक-रूक कर हो रही बारिश के कारण बिहुल, खड़ग व तिलयुगा नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई. जिसके कारण निर्मली अनुमंडल क्षेत्र में कोसी तटबंध के भीतर बसे कई गांवों में तेजी से पानी फैल रहा है. कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं जरौली, हरियाही में कई खेतों में पानी लग चुका. जिससे खेत में लगी फसलें भी डूब गयी है. जगह-जगह सुरक्षा बांध और स्परों पर दबाव है. हालांकि सुरक्षा तटबंध और स्परों पर कटाव को रोकने के उद्देश्य से जल संसाधन विभाग की टीम मुश्तैद दिख रही है और जगह-जगह कटाव निरोधी काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है. बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इधर तिलयुगा नदी में जलस्तर बढ़ने से निर्मली नगर पंचायत के जरौली ढाला से निर्मल बाबा मंदिर, वार्ड 12 व 11 तक 100 से अधिक परिवार भयभीत हैं. नदी किनारे रह रहे लोगों ने बताया कि छोटे बच्चे सहित मवेशियों की चिंता सता है. रात को नदी से आये विषैला सर्प व जानलेवा जानवरों का भय रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है