11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्की बारिश में भी जल जमाव, लोगों को हो रही परेशानी

थोड़ी सी बारिश होने पर बाजार क्षेत्र में जगह-जगह पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है

त्रिवेणीगंज. थोड़ी सी बारिश होने पर बाजार क्षेत्र में जगह-जगह पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जिससे आम लोगों को काफी परेशानी होती है. समाजवादी नेता सह जेपी सेनानी जितेंद्र कुमार अरविंद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इन दोनों त्रिवेणीगंज मुख्य बाजार में गंदगी एवं दुर्गंध युक्त पानी के बाहर से आम लोगों एवं छोटे-छोटे फुटकर दुकानदारों का दम घुट रहा है. गंदा पानी का बहाव मुख्य बाजार में सुलभ शौचालय के नहीं रहने के कारण हो रहा है. पूर्व इसके धर्मशाला में इसकी व्यवस्था थी लेकिन धर्मशाला के पुनर्निर्माण तथा नवीनीकरण के लिए तोड़ दिया गया. लेकिन पूर्णनिर्माण कार्य बाधित है. इधर नगर परिषद के सौजन्य से सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था वह भी बंद सा दिखाई पड़ रहा है. इससे आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है. निर्माण कार्य किस कारण से बंद है नहीं कहा जा सकता है. कहां की कारण कुछ भी हो लेकिन जनहित में इसका निर्माण बहुत ही आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें