19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आफत की बारिश : भारी बारिश के बाद शहर की मुख्य सड़क पर जल-जमाव

भारी बारिश के बाद शहर की मुख्य सड़क पर जल-जमाव

रोजगार-धंधे हुआ चौपट

सुपौल जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में रविवार हुई मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं जिला मुख्यालय अधिकांश जगहों पर जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. शहरी इलाके के गली-मुहल्ले में जहां स्थायी जल-जमाव की समस्या है. वहां स्थिति नारकीय बनी है. जबकि शहर के अधिकांश मुख्य सड़क पर दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया. जिस कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि एक घंटे कि ही झमाझम बारिश ने नगर परिषद के जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. हैरत की बात है कि शहर के हृदय स्थली कहा जाने वाला स्टेशन रोड में करीब 800 मीटर तक की लंबाई में घुटना भर से अधिक पानी जमा है. जिस कारण इस रोड में संचालित अधिकांश दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठान को बंद कर घर चले गये. दुकानदारों ने बताया कि उसके दुकान के आगे भारी मात्रा में जल जमाव हो गया है. जिस कारण दोपहर तक एक भी ग्राहक दुकान पर नहीं पहुंच सके. लिहाजा वे लोग अपने-अपने दुकान को बंद कर घर चले गये. बताया कि जिस प्रकार मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. यदि मौसम विभाग का अनुमान सही निकला तो शहर जल मग्न हो जायेगा. इसके लिए नगर परिषद प्रशासन को जल निकासी के लिए ठोस उपाय करना होगा. मौसम वैज्ञानिक देवन कुमार चौधरी ने बताया कि यह बारिश धान की फसल के लिए अमृत के समान है. रविवार को जिले में करीब 20 एमएम बारिश हुई है.

आसमान में छाये रहे काले बादल

रविवार को दोपहर बाद आसमान में काले बादल छाये रहे. जिस कारण कभी मूसलाधार बारिश तो कभी रिमझिम बारिश होती रही. जिस कारण तापमान में गिरावट के साथ ही मौसम शुष्क रहा. लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि बारिश के बीच जिला मुख्यालय में निर्बाध विद्युत आपूर्ति रही. लिहाजा लोग मनोरंजन के लिए टेलीविजन से चिपके रहे.

बाजार में पसरा रहा सन्नाटा

रविवार की दोपहर अचानक मुसलाधार बारिश के बाद बाजार में पूरी तरह सन्नाटा छा गया. फूटपाथी दुकानदार रविवार की सुबह चिलचिलाती धूप देख छाते लेकर दुकान सजाने पहुंचे. लेकिन दोपहर बाद हुई मुसलाधार बारिश से इन दुकानदारों के मनसूबे पर पानी फेर दिया. दुकानदार बारिश के बाद अपनी दुकान समेट घर चले गये.

झील में तब्दील हुआ सरकारी कार्यालय व अधिकारियों का आवास

भारी बारिश के गांधी मैदान, समाहरणालय, लोहिया नगर चौक सहित अन्य जगहों पर जल जमाव की स्थिति देखी गयी. जहां लोगों का काफी कम आवागमन देखा गया. वहीं आंबेडकर चौक से कचहरी जाने वाली सड़क एसपी आवास के मुख्य द्वार से लेकर कचहरी परिसर तक जल मग्न हो गया है. जहां वाहन चालकों को वाहन परिचालन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

गांधी मैदान में खाली रहा पंडाल

भारी बारिश के कारण गांधी मैदान पूरी तरह झील में तब्दील हो गया. गणेश महोत्सव व मेला लेकर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सुनने व श्रद्धालुओं के बैठने के लिए बनाये गये पंडाल में दो से तीन फीट पानी जमा हो जाने के कारण कथा सुनने के लिए श्रोता की उपस्थित कम दिखी.

अत्यधिक बारिश की वजह से बनी जल-जमाव की समस्या : मुख्य पार्षद

अत्यधिक बारिश की वजह से शहर में जल-जमाव की समस्या बनी है. सभी नाले की सफाई बरसात के पूर्व कराया गया है. लिहाजा धीरे-धीरे जल निकासी हो रहा है. कुछ ही घंटे में सड़क पर जमा पानी नाले से बाहर निकल जायेगी. बताया कि नाला में लोगों द्वारा पॉलिथीन व कचड़ा फेंकने से नाला जाम हो जाता है. जिस कारण नाले में धारा प्रवाह जल की निकासी नहीं हो पाती है.

राघवेंद्र झा राघव, नगर परिषद के मुख्य पार्षद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें