सड़क पर जल जमाव रहने से स्कूली बच्चों को आवागमन में हो रही परेशानी

सड़क से आवागमन करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 8:32 PM

कुनौली. डगमारा वार्ड नंबर 18 में सिकरहट्टा भगवती चौक के समीप से लेकर स्टेट बैंक सीएसपी तक पीसीसी ढलाई सड़क पर हमेशा जल जमाव की समस्या बनी रहती है. जिस कारण उक्त सड़क से आवागमन करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जलजमाव रहने के कारण प्राथमिक विद्यालय सिकरहट्टा के बच्चों को विद्यालय आने-जाने में परेशानी होती है. स्थानीय ग्रामीण विलेक्षण मंडल, रामकुमार मेहता, बासु साह, हरेराम राउत, बुधन मंडल आदि ने बताया कि सिकरहट्टा भगवती चौक से ठेहो, मुरही ढाल तक जाने वाली सड़क में विद्यालय के समीप से लेकर सीएचसी तक जल जमाव रहता है. जिससे प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को विद्यालय तक पहुंचना काफी मुश्किल हो जाता है. कभी-कभी विद्यालय के बच्चे अपनी किताब व कॉपी लेकर गिर भी जाते हैं. लोगों ने संबंधित विभाग से जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version