सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र में बीते दिनों से लगातार हो रही मुसलाधार बारिश से कोशी नदी के जलस्तर में उतार-चढाव होने से कोशी पूर्वी तटबंध के बाहर सीपेज के कारण बसे लोगों के मुहल्ले के आसपास पानी फैलने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. जिसके कारण नोनपार, बैसा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने कोशी पूर्वी तटबंध पर पहुंचकर आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण चित नारायण मेहता, रेशम लाल राम, मुकेश कुमार, सत्य देव यादव, राजकुमार मेहता, बीजेद्र यादव सहित दर्जनों लोगों का कहना है कि पूर्वी तटबंध किनारे सीपेज का बहाव हो रहा है. जिसे 25 किलोमीटर स्पर के समीप सड़क निर्माण कैंप के पास कुछ लोगों ने निकासी पाइप को बंद कर दिया गया. जिस कारण पानी आसपास के लोगों के घरों तक पहुंच गया. जिससे मुहल्ले वासियों को परेशानी बढ़ गयी. लोगों का कहना है कि पानी निकासी के लिए कोई स्थाई समाधान होना चाहिए. सीपेज का पानी दक्षिण तरफ बहाव हो रहा था जिसे लोगों ने बंद कर दिया. लोगों के प्रदर्शन की सूचना पर सीओ धीरज कुमार, भपटियाही थाना पुलिस सहित अन्य अधिकारी ने पहुंचकर जानकारी ली. लोगों को समझा बुझाकर कर शांत करवाया गया तथा बंद किए गए पाइप को चालू कराने की बात पर लोग सहमत हुए तब जाकर जाम हटा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है