छातापुर. मुख्यालय पंचायत निवासी व समाजसेवी मनोज बहरखेर का निधन मंगलवार की सुबह हो गयी. 55 वर्षीय बहरखेर कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे. प्रातःकाल आवास पर उनकी तबीयत अचानक बिगड़ जाने के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली. असामयिक हुई मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और मुख्यालयवासी सहित उनके जान पहचान वालों में शोक की लहर दौर गयी. अंतिम दर्शन व शवयात्रा के लिए मुख्यालय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत, लालगंज पैक्स अध्यक्ष बबलू कुसियैत सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य के अलावे सैकड़ों लोग बस पड़ाव से पूरब स्थित उनके आवास पर पहुंचे. अपराह्नकाल निजी जमीन में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया. समाजसेवी स्व बहरखेर सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे. दिवंगत स्व बहरखेर अपने पीछे शिक्षिका पत्नी उषा देवी, पुत्र नरेश बहरखेर व पुत्री प्रिया कुमारी को छोड़ गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है