संगठन का विस्तार होगा तब ही हम मजबूती से लड़ सकेंगे लड़ाई : राष्ट्रीय सचिव
जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कमेटी की हुई विस्तारित बैठक
– जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कमेटी की हुई विस्तारित बैठक सुपौल. जिला कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर में जिलाध्यक्ष प्रो विमल कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज आलम मुख्य रूप से उपस्थित हुए. सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष प्रो यादव ने उपस्थित राष्ट्रीय सचिव एवं जिला के प्रभारी डॉ तारानंद सादा का स्वागत किया. अपने संबोधन में बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी डॉ सादा ने कांग्रेस के संगठनात्मक पहलू पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. साथ ही कांग्रेसजनों से देश में कांग्रेस संगठन की मजबूती पर प्रकाश डाला. संबोधित करते हुए पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने राष्ट्रीय सचिव से आग्रह किया कि कार्यकर्ताओं के मान सम्मान को बरकरार रखते हुए कार्य किया जाय. जिससे कांग्रेस संगठन मजबूत होगा. अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सचिव श्री आलम ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उन्हें बिहार का प्रभारी बनाया. वह व्यक्तिगत रूप से अपने प्रभार के जिलों में घूम-घूमकर संगठन की समीक्षा कर रहे हैं. इसी क्रम में सुपौल आगमन हुआ है. कहा कि आज देश की परिस्थिति यह है कि सारे सरकारी प्रतिष्ठान निजी व्यक्तियों के हवाले हो रहे हैं. जनता मूकदर्शक बनी बैठी है. ऐसी परिस्थिति में कांग्रेसजनों का कर्तव्य होता है कि ऐसे तत्वों का मजबूती से मुकाबला करें एवं उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे. इसके लिए आवश्यक है कि कांग्रेसजन जागरूक हो. कहा कि कांग्रेस के संगठन का विस्तार होगा, तभी हम मजबूती से लड़ाई लड़ सकते हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि निकट भविष्य में ही पुनः सुपौल का दौरा करेंगे और हर प्रखंड में जाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने यह भी जानकारी दी रायपुर अधिवेशन के अनुसार संगठन में सभी वर्ग के लोगों को समावेशी किया जाय. ताकि संगठन और अधिक सक्रिय ढंग से काम कर सकें. बैठक में बसंतपुर के वीरेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. जिसका राष्ट्रीय सचिव ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. प्रभारी सचिव एवं जिलाध्यक्ष की अगुवाई में गांधी प्रतिमा तक स्मार्ट मीटर के खिलाफ विरोध मार्च भी किया. जिसमें सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे. मौके पर अनोखा देवी, जयप्रकाश चौधरी, मिन्नत रहमानी, सूर्यनारायण यादव, नरेश कुमार मिश्रा, संजीव यादव, राजना यादव, रंजीत मिश्र, सूर्यनारायण मेहता, रमेश यादव, शिवनंदन यादव, कौशल यादव, सचिदानंद यादव, जगदीश गुप्ता, सोनू आजाद, जमील अनवर, मनोज कुमार, जगदीश विश्वास, मो सब्बीर, महेश यादव, मो उस्मान, पप्पू यादव, शत्रुघ्न चौधरी, डॉ विश्वनाथ सर्राफ, मो यूनुस, लक्ष्मी सरदार, शमशेर आलम, अभय तिवरी, श्याम भगत , चुनचुन यादव, अब्दुल मतीन, लक्ष्मण झा नन्हें, शमीम अहमद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है