अज्ञात वाहन की ठोकर से पश्चिम बंगाल के वृद्ध की मौत

अज्ञात वाहन की ठोकर से पश्चिम बंगाल के वृद्ध की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 9:30 PM
an image

सिमराही में रह कर आम का पौधा फेरी लगा कर करता था बिक्री

प्रतापगंज

थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 27 स्थित गढ़िया पेट्रोल पंप से पूरब मंगलवार की सुबह एक साइकिल सवार वृद्ध की अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल स्थित जिला मुर्शिदाबाद थाना होड़ीयारपाड़ा के रहने वाला मूकबुल हुसैन मंडल (60) के रूप में की गयी. घटना सुबह 07 बजे की बताई जाती है. मृतक के भतीजा मनुउद्दीन शेख ने बताया कि वे लोग सिमराही में रहकर आम के छोटे-छोटे पौधे को फेरी लगाकर बेचने का काम करते हैं. मंगलवार की सुबह चाचा पौधे को साइकिल पर लेकर फेरी के लिए निकला था. कुछ देर बाद उसके पीछे हमलोग भी साइकिल लेकर निकले. जैसे ही पेट्रोल पंप से आगे निकले तो देखा कि सड़क किनारे चाचा गंभीर स्थिति में जख्मी होकर मूर्क्षित अवस्था में गिरा हुआ है. जिसके बाद थाना को सूचना दी. थाना से पुअनि अमित कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जख्मी व्यक्ति को सीएचसी प्रतापगंज लाया गया. जहां उपस्थित डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में पुअनि अमित ने बताया कि वृद्ध व्यक्ति को अज्ञात वाहन टक्कर मार कर फरार हो गया. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version