Loading election data...

अनुदानित दर पर किसानों को दिया गया गेहूं का बीज

बसंतपुर प्रखंड के सहरसा चौक स्थित हिमांशु ट्रेडर्स में रविवार को बसंतपुर प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार और राजीव रंजन की मौजूदगी में प्रखंड क्षेत्र के किसानों को अनुदानित दर गेंहूं बीज का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:32 PM

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के सहरसा चौक स्थित हिमांशु ट्रेडर्स में रविवार को बसंतपुर प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार और राजीव रंजन की मौजूदगी में प्रखंड क्षेत्र के किसानों को अनुदानित दर गेंहूं बीज का वितरण किया गया. मौके पर किसान सलाहकार राजेश कुमार, सतीश कुमार व वितरक मनोज कुमार मौजूद थे. प्रखंड कृषि समन्वयक श्री कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा 10 वर्ष से अधिक वाला गेहूं बीज का 45.2 क्विंटल लक्ष्य था, जिसे पूरा कर लिया गया है. वहीं 10 वर्ष से कम वाले बीज का लक्ष्य 327 क्विंटल था, उसे किसानों के बीच वितरण किया जा रहा है. आने वाले समय में विभाग द्वारा मटर बीज का भी वितरण किया जाना है. इसके लिए इच्छुक किसान आवेदन कर सकते हैं. बताया कि मटर की खेती भी 25 एकड़ के कलस्टर में की जानी है और मटर का भी प्रत्यक्षण किया जाएगा. इसके लिए बसंतपुर प्रखंड के तीन पंचायत सातनपट्टी, संस्कृत निर्मली और बसंतपुर के किसानों का चयन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version