क्रय केंद्रों पर 2425 रुपये प्रति क्विंटल होगी गेहूं की खरीद

पंजीकृत रैयती एवं गैर रैयती किसान प्रति एकड़ कम से कम 20 क्विंटल गेंहू बेच सकते हैं

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 6:37 PM

– भारतीय खाद्य निगम के प्रतिनिधियों ने किसानों के साथ की बैठक छातापुर. मुख्यालय स्थित चुन्नी रोड में केरोसिन डीपो के समीप शुक्रवार को भारतीय खाद्य निगम के प्रतिनिधि ने किसानों के साथ बैठक की. बैठक में रबी विपणन वर्ष 2024-26 में एफसीआई के द्वारा गेंहू की खरीद के लिए क्रय केंद्र खुलने की जानकारी दी गई. क्रय केंद्र प्रभारी साकेत कुमार ने बैठक में बताया कि गत वर्ष पैक्स एवं व्यापार मंडल द्वारा गेहूं की खरीद सरकार के लक्ष्य के अनुरूप नहीं किया गया. लिहाजा सरकार द्वारा एफसीआई के माध्यम से किसानों से गेहूं क्रय के लिए जिले में तीन केंद्र खोला गया है. जिसमें एक क्रय केंद्र छातापुर में खोली जा रही है. क्रय केंद्र पर किसानों से सरकार के एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद की जायेगी. यह दर पिछले वर्ष से 150 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है. किसानों को गेहूं की फसल को बेचने में सुविधा हो और बढ़े हुए समर्थन मूल्य का लाभ मिले यही प्रयास है. पंजीकृत रैयती एवं गैर रैयती किसान प्रति एकड़ कम से कम 20 क्विंटल गेंहू बेच सकते हैं. गेहूं बेचने के बाद 48 घंटे के अंदर किसान के खाते में भुगतान कर दिया जायेगा. बताया कि सुविधा के लिए गांव में जाकर भी किसानों से गेहूं खरीद की जायेगी. क्रय केंद्र प्रभारी ने किसानों से एफसीआई के केंद्र पर पहुंच कर गेहूं की फसल बेचने का अनुरोध किया. कहा कि जिले के किसी भी क्षेत्र के किसान केंद्र पर गेहूं बेचकर समर्थन मूल्य का लाभ ले सकते हैं. बताया कि छातापुर स्थित क्रय केंद्र पर अप्रैल माह से गेहूं क्रय की शुरुआत कर दी जायेगी. बैठक में अमरेंद्र नारायण उर्फ मुन्ना सिंह, सुशील प्रसाद कर्ण, ललितेश्वर पांडेय, दीपक बक्सी, दीनदयाल यादव, अरविंद मेहता, धनुषधारी मेहता, मनोज मेहता, मनोज यादव, श्यामदेव यादव, सूर्यनारायण सिंह, शिवलाल यादव, सुखाय पाल, फूलचंद यादव, संजय यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version