15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात मई को पहले डालेंगे वोट फिर करेंगे मजदूरी

लोकतंत्र की मजबूती के लिए असंगठित क्षेत्र के मजदूर हैं तैयार

लोकतंत्र की मजबूती के लिए असंगठित क्षेत्र के मजदूर हैं तैयार

राजीव कुमार झा, सुपौल

सुबह-सुबह जिला मुख्यालय स्थित महावीर चौक के समीप साइकिल पर कुदाली, दबिया, करनी लिए बड़ी संख्या में खड़े मजदूर व राज मिस्त्री हर आने-जाने वालों को उम्मीद भरी निगाह से देख रहे थे कि शायद उन्हें कोई काम कराने के लिए घर ले जाए. जिन्हें लोग काम के लिए ले जा रहे थे व खुश नजर आ रहे थे. जिन्हें अब तक कोई काम के लिए नहीं ले गये व मायूस नजर आ रहे थे. इसी दौरान एक स्मार्ट युवक जिला प्रशासन द्वारा लगायी गयी होर्डिंग को पढ़ रहे थे. वहीं खड़े दूसरे मजदूर ने पूछा महेश भाई क्या पढ़ रहे हो. युवक ने जवाब दिया 07 मई को अपने यहां लोकसभा चुनाव है. उस दिन स्थायी काम मिलने पर छुट्टी मार लेना वोट डालने जाना है. इतना सुनते ही दूसरे युवक झल्ला गये क्या वोट डालने से पेट भर जाएगा. तो उक्त युवक ने कहा यही हम लोगों की सबसे बड़ी कमजोरी है. कर्तव्य निभाने से पहले ही रिजल्ट की सोचने लगते हैं. वैसे भी लोकतंत्र में यह हमारा सबसे बड़ा अधिकार है. वोट डाल हम अपने लोकतंत्र को मजबूत करते हैं. इतना सुनते ही पास खड़े बालेश्वर, महानंद, सचिन, देवेंद्र ने कहा एक दिन छुट्टी कर अपने लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता जरूर निभाएंगे. वहीं खड़े दूसरे सज्जन रामवीर ने कहा यही कारण है कि गांव में आज कल अधिकारियों की गाड़ी दौर रही है. साहेब जगह जगह जागरूकता अभियान में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील कर लोगों को संकल्प भी दिला रहे हैं. जबकि दूसरे मजदूर ने कहा कि सुबह सबेरे मतदान के बाद वह काम पर चले जाएंगे. इससे उसका दोनों काम हो जाएगा.

गांवों में लोगों से प्रशासनिक अधिकारी मतदान करने की कर रहे अपील

स्विप कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी से लेकर तमाम अधिकारियों द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. डीएम लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. डीएम कौशल कुमार कहते हैं कि हमारा लक्ष्य गांवों में रहने वाले 88.69 प्रतिशत लोगों से शत प्रतिशत मतदान कराना है.

01 लाख 60 हजार मजदूर रहते हैं गांव से बाहर

जिले के एक लाख 59 हजार 156 मतदाता ऐसे हैं, जो गांव छोड़ रोजी-रोटी की तलाश में परदेश में रहते हैं. जबकि 12 लाख 78 हजार 216 मतदाता आज भी गांव में रहते हैं. जिला प्रशासन द्वारा जारी सर्वेक्षण सूची में 1431 मतदान केंद्रों का सर्वेक्षण कराया गया. जिसमें 14 लाख 41 हजार 143 मतदाता का सर्वेक्षण किया गया. जारी सर्वेक्षण सूची के अनुसार रोजी-रोटी की तलाश में जिले के मात्र 11.4 प्रतिशत लोग बाहर रहते हैं. जबकि 88.69 प्रतिशत लोग आज भी गांवों में रहते हैं. इसमें सबसे कम त्रिवेणीगंज 8.25 प्रतिशत लोग बाहर रहते हैं. जबकि सबसे अधिक मरौना के लोग 14.56 प्रतिशत रोजी-रोटी की तलाश में बाहर रहते हैं.

इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले जिले के 111 युवा मतदाता देंगे वोट

सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय सुपौल में पढ़ने वाले जिले के 111 युवा मतदाता 07 मई को मतदान करने अपने गांव जाएंगे. जिसके लिए कॉलेज से भी मतदान करने के लिए अनुमति दी जाएगी. इसके अलावे अन्य जिले के युवा मतदाताओं को भी मतदान करने की अनुमति दी जाएगी. सहायक अध्यापक कमर तबरेज ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में वैसे युवा मतदाता जिन्हें मतदान करने की उत्सुकता है सभी को मतदान करने की अनुमति दी जाएगी.

प्रखंड बूथ कुल मतदाता स्थायी मतदाता पलासित मतदाता

बसंतपुर 124 126086 112545 13125छातापुर 186 201103 182367 18736किशनपुर 118 117129 102476 14162मरौना 104 100083 84971 14572निर्मली 56 54250 47141 7109पिपरा 129 135974 120844 14925प्रतापगंज 74 78284 71827 6457राघोपुर 142 136981 123671 12528सरायगढ़ 93 88385 79072 8920सुपौल 214 208903 186678 21278त्रिवेणीगंज 191 193965 166624 27341

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें