जल जमाव की समस्या से मिलेगी मुक्ति, एसडीएम ने दिया निर्देश

एनएच 106 समदा चौक पर हल्की बारिश होने से काफी जलजमाव हो जाता है

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 6:23 PM

रतनपुर. बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत के एनएच 106 समदा चौक पर जलजमाव की समस्या को लेकर सोमवार को वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार पहुंच कर अभियंताओं को आवश्यक निर्देश दिया. बसंतपुर सीओ हेमंत अंकुर को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी एनएच पर अतिक्रमण किया है, उन्हें नोटिस जारी कर अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए. ताकि पानी निकासी के लिए किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो. साथ ही अभियंताओं से कहा कि एनएच की जितनी जमीन है, उनकी नापी कर चिह्नित करें. चिह्नित जगहों तक पूरी तरह खाली करवाने को कहा. मालूम हो कि एनएच 106 समदा चौक पर हल्की बारिश होने से काफी जलजमाव हो जाता है. जिससे आने-जाने वाले वाहनों एवं लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. जल जमाव रहने के कारण दुकानदारों एवं खरीददारी करने आये ग्राहकों को भी मुश्किलें होती है. इतना ही नहीं हाई स्कूल समदा में अध्ययनरत स्कूली बच्चे भी उक्त मार्ग होकर आते-जाते हैं. कई बार बच्चे भी गिर कर घायल हो चुके हैं. इस समस्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा एसडीएम को सूचित किया गया था. जिसके बाद जल निकासी की पहल की गयी थी. लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा नाला बनाने से मना कर दिया गया था. जिस कारण जल जमाव की समस्या का समाधान नहीं हो पाया. जिसका मुख्य कारण लोगों द्वारा एनएच के जमीन को अतिक्रमण किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version