स्टेट लेवल डांस चैंपियनशिप के विजेताओं को किया गया सम्मानित
वन स्टेप डांस एंड मार्शल आर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्टेट लेवल डांस चैंपियनशिप में पदक विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया.
सुपौल. वन स्टेप डांस एंड मार्शल आर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्टेट लेवल डांस चैंपियनशिप में पदक विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ संजीव कुमार गुप्ता, डॉ चंदन कुमार, सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, तारकेश्वर पटेल, पंचम साह, वैभव मैडम, मनोज झा, राजेश मोहनका, शरद मोहनका, दीपिका झा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विजेता बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले बच्चों में आयुषी ठाकुर, सुहानी जायसवाल, आर्या जायसवाल, निशा, अनुष्का जायसवाल, सूरज कुमार, वर्षा कुमारी, स्नेहा, रानी, आंसू, और उज्जवल शामिल हैं. इन बच्चों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिले और राज्य का नाम रौशन किया. कार्यक्रम में संस्था के निदेशक राज कुमार ने बच्चों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके मेहनत और लगन का नतीजा है. साथ ही उन्होंने बच्चों को और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. संस्था के सहयोगी नरेश मुखिया, सूरज कुमार, संतोष कुमार, राजकिशोर आदि ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं सम्मानित होने पर बच्चों के चेहरे पर खुशी और गर्व साफ नजर आ रहा था. सम्मानित होने वाले प्रतिभागियों ने कहा कि यह उनके लिए गर्व का क्षण है और यह सम्मान उन्हें आगे और बेहतर करने की प्रेरणा देता है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद थे, जिन्होंने बच्चों की प्रतिभा को सराहा. इस मौके पर संस्था ने यह भी घोषणा किया कि भविष्य में और अधिक बच्चों को इस प्रकार के प्लेटफॉर्म प्रदान करने के प्रयास किए जाएंगे. यह सम्मान समारोह ने न केवल बच्चों के मनोबल को बढ़ाया, बल्कि जिले में कला और खेल को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में भी कार्य किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है