16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, दो फरार

देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, दो फरार

फोटो- 10 कैप्सन – गिरफ्तार शराब तस्कर

प्रतिनिधि, प्रतापगंज

थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष प्रमोद झा के अनुसार गुरुवार की शाम अवर निरीक्षक अमित कुमार पुलिस बल के साथ संध्या गश्ती कर रहे थे. उन्हें सूचना मिली थी कि भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित बच्चा लाल मंडल की लिट्टी चाय की दुकान पर तेकुना पंचायत के इमामपट्टी गांव निवासी इंदल पासवान के सहयोग से दुकान में शराब रख कर बेचने का काम किया जा रहा है. अवर निरीक्षक पुलिस बलों के साथ सूचना के सत्यापन हेतु बच्चा मंडल के लिट्टी-चाय की दुकान पर पहुंचे. तभी पुलिस वाहन को देख दुकान से दो युवक भागने लगे. भाग रहे युवकों पर शक होने पर पुलिस कर्मी उसे पकड़ने का प्रयास भी किया. लेकिन अंधेरे का लाभ उठाते हुए दोनों युवक पुलिस पकड़ से बाहर हो गये. जमा भीड़ के बीच पुलिस ने दुकान की जब तलाशी ली तो दुकान के पीछे छुपाकर रखा दो गैलेन में 15-15 लीटर देसी शराब बरामद हुई. जिसे जब्त कर थाना लाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.

वहीं गोल चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति एक बाइक पर सवार होकर आ रहा था. लेकिन पुलिस को सामने देख कर बाइक सवार भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस बल की तत्परता ने भाग रहे बाइक सवार को पकड़ लिया. पुअनि अंजली कुमारी ने बताया कि वाहन जांच करने पर बाइक में रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं था. चेचिस नंबर व इंजन नंबर अंकित था. बाइक के डिक्की से एक गैलन में रखी 05 लीटर देसी शराब बरामद हुई. शराब को जब्त करने के साथ ही दोनों युवक को भी गिरफ्तार कर थाना लाया गया. पुलिस पूछताछ में एक ने अपना नाम चंदन कुमार दास तथा दूसरे ने अपना नाम संदीप कुमार दास बताया. दोनों भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 09 के रहने वाले हैं. थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि पुलिस बाइक के मालिक एवं गिरोह की जानकारी में जुट गयी है. दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें