12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की पीट-पीटकर हत्या, पति गिरफ्तार

महिला की पीट-पीटकर हत्या, पति गिरफ्तार

प्रतिनिधि, सुपौल

सदर थाना क्षेत्र के घूरण वार्ड नंबर 06 में सोमवार को एक महिला की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका के पिता कर्णपुर पंचायत के मरीचा वार्ड नंबर 12 निवासी लालो साह ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में कहा है कि 2011 में हिंदू-रीति के साथ मृतका संजू देवी (40 वर्ष) की शादी घूरण वार्ड नंबर 06 निवासी हलधर साह से हुई थी. जिसमें मृतका को एक 13 वर्षीय पुत्र राजन कुमार एवं नौ वर्षिया पुत्री खुशबू कुमारी है. कहा कि शादी से अभी तक पारिवारिक जीवन शांतिपूर्वक चल रहा था. सोमवार की सुबह करीब 09 बजे मेरे नाती राजन कुमार ने फोन पर सूचना दिया कि मम्मी को पापा हलधर साह, सौतेला भाई अरुण साह एवं सौतेली भाभी अनुराधा देवी के द्वारा मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है. सूचना पर हम अपने परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ घूरण के लिए निकले. इसी क्रम में सूचना मिली कि मेरी बेटी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में सुपौल लाया गया है. लेकिन जब तक वहां पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गयी थी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी शैशव यादव ने बताया कि उक्त मामले में मृतका के पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें