वीरपुर. अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार की रात उपचार के दौरान बसंतपुर प्रखंड के रानीपट्टी वार्ड नंबर 01 की 65 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. जिसके बाद उपचार कर रहे अस्पताल के उपाधीक्षक मौके से फरार हो गये. परिजनों का कहना था कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से यह मौत हुई है. तबीयत अधिक खराब होने की बात बार-बार डॉक्टर को कही गयी. लेकिन डॉक्टर ने ध्यान नहीं दिया और जब भी कहने जाते थे तो वे डांटकर भगा देते थे. मृतक के परिजन कैलाश कुमार शर्मा ने बताया कि 65 वर्षीया पार्वती देवी को लूज मोसन होने और लगातार उलटी होने के कारण मंगलवार की दोपहर अस्पताल लाया गया था. जहां चिकित्सक द्वारा एक बोतल पानी चढ़ाया गया. इसके बाद घर चले गये. जब घर वापस आए तो मरीज को पूरा बेचैनी हो रही थी. इसके बाद जब डॉक्टर साहब को बोले तो उन्होंने कहा कि जो दवा लिख दिए हैं, वहीं चलाओ. बाद में मरीज की अत्यधिक बेचैनी के बाद परिजनों ने पुन: मरीज को अस्पताल लाया. जहां डॉक्टर के पहुंचते ही मरीज की मौत हो गयी. मौत के बाद जब परिजनों ने हंगामा किया तो डॉक्टर मौके से फरार हो गये. हो हंगामा के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. जिसके बाद मृतक के लाश को परिजन अपने घर ले गये. इस संबंध में चिकित्सक डॉ शैलेंद्र दीपक से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गंभीर स्थिति में रोगी को लाया गया था, जिसकी हर प्रयास से उपचार की गई. लेकिन मौत हो गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है