महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत, परिजनों ने लगाया ससुराल वालों पर आरोप

घटना की जांच की जा रही है. फिलहाल आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 10:55 PM

राघोपुर. थाना क्षेत्र के हुलास पंचायत के विचारी वार्ड नंबर 13 में गुरुवार की रात्रि एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान मो इम्तियाज आलम की 30 वर्षीया पत्नी रुस्ताना प्रवीण के रूप में की गई. स्थानीय लोगों ने मृतक के मायके वालों व राघोपुर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद मृतका के मायके वाले अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे. साथ ही राघोपुर पुलिस ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई. घटना को लेकर मृतका के मायके वालों ने महिला के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मायके वालों का कहना है कि महिला की गला दबाकर उनके ससुराल वालों ने उनकी हत्या कर दी है. बताया कि कुछ बातों को लेकर सास और बहू में झगड़ा हो गया था, जिसके बाद महिला की गुरुवार की रात्रि में हत्या कर दी गई. महिला के मरने के बाद उनके मायके वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस की जांच के दौरान तथ्य सामने आया कि मृतक महिला के मुंह से झाग निकल रहा था, उसके गर्दन के दाहिने तरफ खरोच का भी निशान था. बहरहाल महिला की हत्या हुई या कुछ और वजह से उनकी मृत्यु हुई, ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा. मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. फिलहाल आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version