18.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज से अयोध्या जाने के क्रम में महिला की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

शुक्रवार की संध्या एंबुलेंस से मृतका का शव घर लाया गया

छातापुर. थाना क्षेत्र के सोहटा वार्ड नंबर 08 निवासी एक महिला की प्रयागराज से अयोध्या जाने के क्रम में मौत हो गई. मृतका 45 वर्षीया इंदु देवी रंजीत दास की पत्नी थी. शुक्रवार की संध्या एंबुलेंस से मृतका का शव घर लाया गया. शव पहुंचते ही मृतका के परिजनों में चीख पुकार मच गई. परिजनों ने बताया कि इंदु देवी अन्य ग्रामीणों के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए 27 जनवरी को बस से गई थी. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन कुंभ स्नान के बाद सभी लोग गुरुवार को अयोध्या जाने के लिए निकली थी. रास्ते में करीब 10 बजे बस में इंदु देवी की अचानक तबीयत खराब हो गयी. आनन फानन में रास्ते में ही सुल्तानपुर जिले के सीएचसी लंभूआ में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया कि मृतका को दो पुत्री राखी कुमारी एवं रूचि कुमारी तथा एक पुत्र सूरज कुमार है. मृतका के देवर संजीव दास ने बताया कि मृतका की बड़ी पुत्री के लिए शुक्रवार को लड़का देखने जाने वाले थे. लेकिन भाभी की असामयिक हुई मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें