निर्मली. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 03 में मंगलवार की दोपहर एक ठग ने ज्वेलरी साफ करने के बहाने घर में अकेली महिला को निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि ठग ने महिला के चेहरे पर नशीला स्प्रे छिड़ककर उसे बेहोश कर करीब डेढ़ लाख रुपये के सोने का जेवर चुराकर फरार हो गया. पीड़िता रीना कुमारी ने बताया कि ठग पहले ग्रिल पीटकर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की थी, लेकिन मना करने पर लौट गया. कुछ समय बाद वह दोबारा आया और दरवाजा खुलवाकर स्प्रे का इस्तेमाल कर उसे बेहोश कर दिया. इसके बाद उसके कान से सोने का झुमका और गले से मंगलसूत्र चुरा ले गया. पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है. थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है