परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को निकाला बाहर सुपौल. सदर थाना क्षेत्र के तेलवा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 12 में एक विवाहिता महिला की हत्या कर उसके शव को दफनाने का मामला सामने आया है. मृतका के भाई ने सुसराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है. इधर प्राथमिकी के आधार पर पुलिस शनिवार को घटना स्थल पहुंची. जहां पुलिस द्वारा छानबीन पर यह बात सामने आयी कि सुसराल वालों ने महिला की हत्या कर शव को तेलवा गांव स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया. जिसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्रिस्तान से महिला का शव को निकाला गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की पहचान सदर थाना क्षेत्र के तेलवा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 12 निवासी मो शमीम की पत्नी 28 वर्षीया सनो खातून के रूप में हुई है. मृतका के भाई सदर थाना क्षेत्र के बसबिट्टी वार्ड नंबर 07 निवासी मो अब्दुल जब्बार ने बताया कि महिलाओं के ग्रुप लोन के तहत मो शमीम ने अपनी पत्नी के नाम पर पांच लाख रुपये उठा रखे थे और उसकी किस्ती जमा कराने के लिए मृतका के मायके वालों पर दबाव बनाया जाता था. जिसको लेकर मृतका के मायके वालों से दहेज के रूप में दो लाख रुपये की रकम की मांग की जा रही थी. ताकि उस रुपये से लोन को चुकाया जा सके. पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने कहा कि सूचना के बाद सदर थाना में केस दर्ज कर लाश का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
महिला की हत्या कर कब्रिस्तान में दफनाया
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को निकाला बाहर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement