17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन के नीचे फंसी महिला, 35 मिनट रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर महिला की बचायी गयी जान

निर्मली एचपीएस कॉलेज के छात्र कृष्णा और एक प्ले स्कूल के निदेशक मो आशिक ने जोखिम उठाकर ट्रेन के नीचे दबी महिला को बचाया

– निर्मली स्टेशन पर हुई घटना – ट्रेन से उतरने के दौरान पैर फिसलने से हुई घटना – स्थानीय लोगों की मदद से महिला की बचायी गयी जान निर्मली निर्मली रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह एक महिला हादसे का शिकार हो गयी. 23 वर्षीय गर्भवती महिला सुबह करीब 8:30 बजे लहेरियासराय-सहरसा मेमू ट्रेन के नीचे फंस गयी. जिससे व गंभीर रूप से घायल भी हो गयी. महिला की पहचान ललितग्राम थाना क्षेत्र के नया ग्राम टेंगरी निवासी सत्य नारायण कुमार की पत्नी सरिता कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाद आरपीएफ और स्थानीय लोगों की मदद से करीब 35 मिनट तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में महिला को ट्रेन के नीचे से सुरक्षित बाहर निकाला गया. निर्मली एचपीएस कॉलेज के छात्र कृष्णा और एक प्ले स्कूल के निदेशक मो आशिक ने जोखिम उठाकर ट्रेन के नीचे दबी महिला को बचाया. दोनों ने बिना समय गंवाए महिला को बाहर निकालने के लिए जी-जान से प्रयास किया. कृष्णा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वे स्टेशन पहुंचे. जबकि मो आशिक उसी ट्रेन में यात्रा कर रहे थे. रेलवे स्टेशन पर मौजूद स्टेशन मास्टर मनोज कुमार, एसटीबीए असिस्टेंट मुजीबुल रहमान और आरपीएफ अधिकारी हरि नारायण चौधरी की अहम भूमिका रही. ट्रेन को आगे-पीछे कर महिला को बाहर निकाला गया. हादसे की वजह से 8:34 बजे स्टेशन पर पहुंची ट्रेन को 9:15 बजे रवाना किया गया. महिला को डीएमसीएच में कराया गया भर्ती निर्मली अस्पताल में डॉ. विजय कुमार और जीएनएम रीना कुमारी ने महिला का प्राथमिक इलाज किया. डॉ. विजय कुमार ने बताया कि महिला को बाएं जांघ और कमर में गंभीर चोट लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (डीएमसीएच) रेफर कर दिया गया. महिला के ससुर नंदलाल सिंह ने बताया कि उनकी बहू आठ महीने की गर्भवती है. व इलाज के लिए सुपौल जा रही थी, लेकिन सरायगढ़ स्टेशन पर सुपौल की जगह दरभंगा जाने वाली ट्रेन में बैठने के कारण उसे निर्मली स्टेशन पर उतरना पड़ा. ट्रेन बदलते समय महिला फिसलकर ट्रेन के नीचे जा गिरी. हादसा एक बड़ी दुर्घटना में बदल सकता था, लेकिन स्थानीय लोगों, रेल प्रशासन और यात्रियों के सहयोग से महिला की जान बच गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें