मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
राघोपुर.
थाना क्षेत्र के गनपतगंज बाजार के समीप वार्ड नंबर 05 हाता टोला में शनिवार की संध्या एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतका की पहचान हाता टोला निवासी चंदन कुमार शर्मा की 24 वर्षीया पत्नी प्रीति कुमारी के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि महिला का शव लोगों ने फंदे से लटकते हुए पाया. जिसके बाद धीरे-धीरे जैसे ही लोगों को इस घटना की जानकारी मिलनी शुरू हुई, मृतका के घर लोगों की भीड़ बढ़ती गयी. जानकारी अनुसार महिला दो बच्चे की मां थी. इसी दौरान घटना की सूचना लोगों द्वारा मृतका के मायके वालों व राघोपुर पुलिस को भी दे दी. मृतका के मायके वालों ने घटना स्थल पर पहुंचते ही मृतका के हत्या का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाना शुरू कर दिया, लेकिन स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से बाद में किसी तरह मामला को शांत करवाया गया. वहीं पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम में भेजने के लिए कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी. लेकिन घरवालों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया. बाद में परिवार वालों को किसी तरह समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया.मृतका का पति करता है बढ़ई का काम
घटना की जानकारी देते मृतका के ससुर रामचरण शर्मा ने बताया कि उसका पुत्र चंदन कुमार बढ़ई का काम करता है. शनिवार की सुबह करीब 09 बजे वह बच्चे को नाश्ता करवाकर स्कूल छोड़कर खुद काम पर चला गया और वे लोग भी घर पर नहीं थे. जब घर लौटे तो देखा कि घर बंद था. काफी हल्ला करने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला गया तो आसपास के लोगों को बुलाकर घर का दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि प्रीति कुमारी घर के छत में लगे पंखे से लटकी हुई मिली. इसके बाद जब उनलोगों ने उसे फंदे से उतारकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. बताया कि मृतका को दो संतान हैं, जिसमें एक पांच वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार और तीन वर्षीय पुत्री रिया कुमारी शामिल है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. आगे की कार्यवाही की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है