संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत, परिजनों ने ससुराल वाले पर लगाया हत्या का आरोप
रविवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सौंप दिया गया
– सास, गोतनी पुलिस हिरासत में, पति व भसुर फरारसुपौल. लौकहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरूआरी वार्ड नंबर 11 में शनिवार को एक विवाहिता का घर में संदिग्ध स्थिति में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव की पहचान बरूआरी वार्ड नंबर 11 निवासी देवेश कुमार सिंह के पत्नी सुजाता सिंह उर्फ ब्यूटी 31 वर्ष के रूप में हुई. वही घटना की सूचना जब मृतका के मायके वालों को मिली तो परिजनों ने सुजाता के सुसराल पहुंचा. जहां देखा कि सुजाता बिस्तर पर मृत पड़ी हुई है. इसके बाद परिजनों ने मृतका के सास एवं गोतनी को एक कमरा में बंद कर दिया. जबकि पति व भसुर घटना के बाद मौके से फरार हो गये. इसके बाद घटना की सूचना लौकहा थाना को दी गयी. लौकहा थाना मौके पर पहुंच कर मृतिका के सास एवं गोतनी को हिरासत में ले लिया. वही शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. जहां रविवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सौंप दिया गया.
पति सहित चार लोगों के खिलाफ मृतका के पिता ने दिया आवेदन
मृतका के पिता सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरूआरी वार्ड नंबर 05 निवासी शशिभूषण सिंह ने लौकहा थाना में आवेदन देकर दहेज के कारण पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा गया है कि करीब 09 वर्ष पूर्व पुत्री सुजाता सिंह उर्फ ब्यूटी की शादी बरूआरी वार्ड नंबर 11 निवासी स्व तपेश्वर सिंह के पुत्र देवेश कुमार सिंह से हुई थी. कहा की उसे वक्त उपहार के रूप में दामाद को 02 लाख 51 हजार रुपये नकद, जेवर व अन्य कीमती सामान दिया था. लेकिन शादी के कुछ दिन के बाद ही ससुराल वालों की ओर से दहेज के लिए दबाव बनाये जाने लगा. कई बार मेरी बेटी के साथ मारपीट भी की गई. दशहरा के समय में अपनी पुत्री सुजाता को अपने घर ले आया. लेकिन कुछ दिनों के बाद ही दामाद देवेश कुमार सिंह एवं गांव में पंचायत की सहमति के बाद पुनः सुसराल भेज दिया. मृतिका के पिता पति देवेश कुमार सिंह, भसुर राकेश कुमार, सास बच्ची देवी एवं जेठानी सोनी देवी पर हत्या करने का आरोप लगाया है.सास व गोतनी पुलिस हिरासत में
लौकहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरूआरी वार्ड नंबर 11 निवासी देवेश कुमार सिंह की पत्नी सुजाता सिंह उर्फ ब्यूटी 31 वर्ष की मौत शनिवार को अपने सुसराल में हुई थी. मौत की खबर सुनकर पहुंची सुजाता की परिवार ने सुजाता के सास एवं गोतनी को एक कमरे में बंद कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर लौकहा थाना पुलिस ने मृतिका के सास एवं गोतनी को हिरासत में ले लिया.जिस कमरा में मिला शव, पुलिस ने जांच के बाद लगाया ताला
लौकहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरूआरी वार्ड नंबर 11 में शनिवार को एक विवाहिता का घर में संदिग्ध स्थिति में शव मिलने के बाद लौकहा पुलिस जांच में जुट गई है. रविवार को लौकहा थानाध्यक्ष आलमगीर अंसारी ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया. थानाध्यक्ष ने जिस कमरा में सुजाता का शव मिला था उस कमरा का भी बारीकी से जांच पड़ताल किया. जिसके बाद कमरा में में ताला लगा दिया.पांच वर्षीय पुत्र माही को ढूंढ कर पुलिस ने परिजनों को सौंपा
मृतिका सुजाता सिंह उर्फ ब्यूटी अपने पीछे एक पांच वर्षीय पुत्र को छोड़ गई. मृतिका के परिजनों ने बताया कि सुजाता की मौत के बाद सुजाता के पति व भसुर बच्चों के साथ फरार हो गये. जिसे पुलिस ने देर शाम पांच वर्षीय पुत्र माही को ढूंढ कर सुजाता के परिजनों को सौंप दिया.कहते है थानाध्यक्ष
लौकहा थानाध्यक्ष आलमगीर अंसारी ने बताया कि शनिवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत बरूआरी वार्ड नंबर 11 निवासी देवेश कुमार सिंह के पत्नी सुजाता सिंह का संदिग्ध स्थिति में शव बरामद किया गया. शव का पोस्टमार्टम करा कर सुजाता के परिजनों को सौंप दिया गया है. वही घटना को लेकर मृतिका के पिता के द्वारा आवेदन दिया गया हैं. जिसमें चार लोगों को नामजद किया गया है. मामला दर्ज कर लिया गया है. वही सास व गोतनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं. जबकि पति व भसुर फरार चल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है