संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत

संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 8:41 PM

संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

प्रतिनिधि, प्रतापगंज

थाना क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत में ससुराल पक्ष के लोगों ने अपनी बहू को मार कर जलाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मायके पक्ष को इस बात की खबर लगते ही मृतका के पिता सुपौल निवासी सुशील कुमार झा थाना पहुंच थानाध्यक्ष को घटना की विस्तृत जानकारी दी और न्याय की गुहार लगायी. थानाध्यक्ष ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के ससुर देवानंद झा को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रहे हैं. मृतका के पिता सुशील झा ने बताया कि उनके पांच संतानों में चार लड़की, एक लड़का है. मृतका अनुपम (34) उसकी दूसरी संतान थी. जिसकी शादी वर्ष 2011 में श्रीपुर निवासी देवानंद झा के पुत्र संजीत झा उर्फ राजू झा के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ किया था. मृतका अनुपम को दो लड़का है. जिसका नाम रीतेश (12) और रौनक कुमार(7) है. दामाद दिल्ली में रह रहे हैं. लगभग साढ़े दस बजे उन्हें दिल्ली से दामाद ने फोन किया कि अनुपम की तबीयत खराब है. उसका इलाज सिमराही में चल रहा है. बेटी की तबीयत खराब होने की बात सुन वे लोग सिमराही अस्पताल पहुंचे. लेकिन वहां अनुपम नहीं मिली. तभी ससुराल की किसी महिला ने बताया कि अनुपम रात में ही मर गई है. मृतका के पिता सहित अन्य परिजन थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष को घटना के संबंध में सारी बातें बतायी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष दल बल के साथ श्रीपुर पहुंचे, जहां अनुपम की लाश जलायी जा चुकी थी. थानाध्यक्ष ने अनुपम के ससुर देवानंद झा को हिरासत में लेकर थाना लाया. साथ ही मृतका के बड़ा पुत्र रितेश से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है. पीड़ित पिता ने थाना में आवेदन देकर ससुर देवानंद झा, दामाद संजीत झा उर्फ राजू झा, सास गोदावरी देवी उर्फ सरस्वती देवी, नन्दौसी निर्मल कुमार झा और ननद रिंकी देवी के विरुद्ध मामला दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है. मामला दर्ज कर घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version