विभिन्न मांगों को लेकर महादलित टोला की महिलाओं ने अंचल कार्यालय में किया प्रदर्शन

इस बाबत अंचलाधिकारी सुशीला कुमारी ने बताया कि सभी महादलित परिवार बासगीत पर्चा की मांग कर रहे थे. राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 5:49 PM

किशनपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अंदौली पंचायत के वार्ड नंबर 07 मुसहरी टोला की चार दर्जन से अधिक महादलित महिलाओं ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर चार घंटे तक अंचल कार्यालय में प्रदर्शन किया. अंचलाधिकारी के आने के बाद उनके द्वारा दिये गये आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त किया गया. धरना में शामिल लक्ष्मण सादा, महिला कांति देवी, संगीता देवी, पुनीता देवी, गुंजन देवी, पार्वती देवी, अनीता देवी, सजन देवी, रीना देवी, सावित्री देवी, रवीना देवी, रानी देवी, किरण देवी, आरती देवी, राधा देवी, ललिता देवी, छटनी देवी आदि महिलाओं द्वारा बताया गया कि सरकार महादलितों के हित में करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन स्थानीय अधिकारी महादलितों की समस्या सुनने तक को तैयार नहीं हैं. कहा कि 40 महादलित परिवार करीब एक साल से बासगीत पर्चा को लेकर अंचल कार्यालय का दौड़ लगा रहे हैं. लेकिन अभी तक बासगीत पर्चा नहीं मिला है. कहा कि सभी महादलितों को अविलंब बासगीत पर्चा देकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए. कहा कि टोला के अंदर कोई भी विद्यालय नहीं है. टोला में कम से कम एक आंगनबाड़ी केंद्र खोला जाए. साथ ही सुलभ शौचालय बनवाया जाए. इसके अलावा टोला के अंदर सड़क पर मिट्टी भराई का कार्य करवाया जाए. महादलित परिवारों ने कहा कि उनलोगों को घर बनाने के लिए एक धुर भी अपना जमीन नहीं है. सभी परिवार बैजनाथपुर अंदौली रेलवे हाल्ट के दक्षिण भाग में रेलवे के किनारे 50-60 वर्षों से झोपड़ी बनाकर गुजर-बसर कर रहे हैं. लेकिन रेलवे के चौड़ीकरण होने के कारण सभी दलितों का घर तोड़ दिया गया. वर्तमान में सभी महादलित परिवार अंदौली पंचायत के वार्ड नंबर 07 में खुले आसमान के नीचे गुजर बसर कर रहे हैं. इस बाबत अंचलाधिकारी सुशीला कुमारी ने बताया कि सभी महादलित परिवार बासगीत पर्चा की मांग कर रहे थे. राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है. जिसके उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version