कार्यकर्ता ही पार्टी का होता है आधार स्तंभ : पूर्व जिलाध्यक्ष
उतने लोग पार्टी से जुड़ते जाएंगे. इसके लिए कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच जाना होगा
सुपौल. भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान के तहत रविवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर के नेतृत्व में ग्रामीण मंडल में सदस्यता अभियान चलाया गया. जहां बड़ी संख्या में नये लोगों को पार्टी से जोड़ा गया. वहीं पुराने कार्यकर्ताओं का नवीकरण किया गया. इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि किसी भी पार्टी का आधार स्तंभ कार्यकर्ता ही होता है. लिहाजा पुराने कार्यकर्ताओं से मिल कर उन्हें पार्टी के गतिविधि की जानकारी देकर एक्टिव मोड में लाया गया. वहीं नये लोगों को पार्टी की अवधारणा से परिचित कर उन्हें पार्टी में जोड़ा गया. उन्होंने कहा कि हर दायित्वधारी कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि व पार्टी के इस पुनित कार्य को ईमानदारी से करें. जितने लोगों के बीच में पार्टी के विशेषता को बताया जायेगा. उतने लोग पार्टी से जुड़ते जाएंगे. इसके लिए कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच जाना होगा. बताया कि हरदी पूरब व हरदी पश्चिम, करिहो, लाउढ पंचायत के कई टोले व गांव का भ्रमण कर लोगों को पार्टी से जोड़ा गया. यह अभियान अभी जारी रहेगा. उनके साथ जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र नारायण पाठक, जिला प्रवक्ता रंधीर ठाकुर, पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार, संजय कुमार उनके साथ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है